UP Election 2022 and Controversy Over EVM: यूपी विधानसभा चुनावों और मतगणना के बाद हार का ठीकरा ईवीएम पर फोड़े जाने का दस्तूर पुराना है। मगर इस बार मतगणना से पहले ही ईवीएम बदनाम (EVM Controversy) होनी शुरु हो गई। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके आरोप लगाया कि वाराणसी में चोरी छिपे ईवीएम मतगणना स्थल बाहर ले जाई जा रही थी। वहीं उनके सहयोगी सुभासपा अध्यक्ष ओ.पी.राजभर (OP Rajbhar) के धमकी दे डाली कि जब तक वाराणसी के डीएम और कमिश्नर को बदला नहीं जाता, तब तक वहां मतगणना शुरु नहीं होने दी जाएगी।