यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने आरोप लगाया कि बीजेपी (BJP) के इशारे पर अफसर मतगणना में धांधली करने की साजिश रच रहे हैं... ऐसे में अब बीजेपी नेता अनुराग ठाकुर ने अखिलेश पर पलटवार किया है... उन्होंने कहा है कि...ये वही हवा है, वही सपा है.. जिनसे जनता खफा है.. मन बना लिया है कि इनको करना दफा है.. 10 मार्च को अखिलेश यादव कहेंगे कि ईवीएम बहुत बेवफा है...