दिल्ली में नगर निगम चुनाव (Municipal Corporation of Delhi) का इंतजार खत्म हो गया है. आज शाम पांच बजे चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया जाएगा. चुनाव आयोग (Election Commission of India) द्वारा ऐलान के साथ ही राजधानी में चुनाव आचार संहिता भी लागू हो जाएगी. जानकारी के अनुसार अप्रैल के दूसरे हफ्ते में दिल्ली में चुनाव की संभावना बनी हुई है. 15 अप्रैल से पहले 38 काउंटिंग सेंटर पर वोटों की गिनती की जाएगी. वहीं दिल्ली के राज्य निर्वाचन आयोग चुनाव को लेकर अपनी तमाम तैयारियां पूरी कर ली है.