रूस के सामने यूक्रेन (Russia Ukraine War) ने अपनी जंग जारी रखी है. यूक्रेन का हर पुरुष अब अपने देश को बचाने के लिए सेना का साथ दे रहा है. कई सेलिब्रिटीज ने भी यूक्रेन की मिलिट्री को ज्वॉइन कर लिया है. आम आदमी की तरह वे भी अपना सुनहरा करियर छोड़कर देश को बचाने में लगे हुए हैं. यूक्रेनियन एक्टर Roman Matsiyta ने भी रूस के खिलाफ जंग में शामिल होने का फैसला लिया है.
#russiaukrainewar #ukrainianactor #Ukrainerussiawar #UkraineHotActress