#Haryana #Aap #AamAdmiParty #LocalbodyElection #Punjab #Delhi
New Delhi के बाद Punjab का किला फतह करने के बाद Aam Admi Party ने अब Haryana में दम दिखाने की तैयारी कर ली है। अभी तक हरियाणा में Aap उतनी सक्रिय नहीं थी, लेकिन पंजाब में प्रचंड जीत से उत्साहित पार्टी यहां भी खुलकर ‘बैटिंग’ करेगी। इसकी शुरुआत होगी Elections to 48 Municipalities and Municipal Councils से, जिनमें आप ने पार्टी चुनाव चिन्ह पर लड़ने का ऐलान कर दिया है।