यूपी में 10 मार्च को आए चुनावी नतीजों में कई पार्टियां पूरी तरह से साफ हो गई है.. इनमें बसपा भी शामिल है... चुनावी नतीजों के बाद मायावती प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि.... पार्टी के लोग हिम्मत नहीं हारना.. हम वापसी करेंगे... याद करे बीजेपी पहले क्या हालत थी और अब क्या है....और साथ ही उन्होंने जातिवादी ताकतों पर जमकर हंगामा बोला है...