#RakeshTikait #SanjeevBalyan #UPElectionResult2022
राकेश टिकैत के गांव से चौंकाने वाले आंकड़े सामने आए हैं। यहां रालोद और भाजपा प्रत्याशी को मिले वोटों का अंतर बहुत कम रहा है। आंकड़े दिखा रहे हैं कि टिकैत के गांव में भाजपा प्रत्याशी को खूब वोट मिले हैं। भारतीय किसान यूनियन की राजधानी सिसौली में भाजपा को खूब वोट मिले हैं। रालोद के प्रत्याशी राजपाल बालियान को 34 सौ और भाजपा के उमेश मलिक को सिसौली में 3171 वोट ही हासिल हो सके। सिर्फ 229 वोट से भाजपा को यहां हार का सामना करना पड़ा।सिसौली भाकियू अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत और प्रवक्ता राकेश टिकैत का गांव है।