स्तन में गांठ होने की स्थिति में ब्रेस्ट में असामान्य रूप से ऊतकों का विकास होने लगता है। इस गांठ में किसी महिला को दर्द भी महसूस हो सकता है या फिर ये दर्दरहित भी हो सकती है। ये गांठ सख्त, मुलायम, कैंसरकारी या गैर-कैंसरकारी हो सकती है। स्तन में गांठ होने का पता चलने पर आपको ज्यादा चिंता करने की जरूरत नहीं है। हालांकि, चिकित्सक की मदद के बिना आप इस गांठ का पता नहीं लगा सकते हैं। इसलिए अगर आपको अपने स्तन में गांठ महसूस हो रही है तो बिना कोई देरी किए तुरंत चिकित्सक से संपर्क करें। ब्रेस्ट में गांठ को नज़रअंदाज न करें क्योंकि इसके फैलने का भी खतरा रहता है और इसकी वजह से आपको असहजता भी महसूस हो सकती है। अगर समय पर इसका इलाज न किया जाए तो इसके कारण गंभीर समस्याएं हो सकती हैं। कुछ मामलों में ब्रेस्ट तक निकलवानी पड़ती है इसलिए समय पर स्तन में गांठ का इलाज करवाना जरूरी है।आपके स्तन में गांठ के लिए कई संभावित कारण हो सकते हैं जैसे: स्तन अल्सर (Breast cysts) दुग्ध अल्सर (Milk cysts), यह स्तनपान के दौरान फाइब्रोसिस्टिक स्तनों के कारण हो सकता है। इस स्थिति में स्तनों में गांठ और दर्द का अनुभव होता है। फाइब्रोएडीनोमा (Fibroadenoma), यह कैंसरमुक्त गांठें होती हैं जो स्तन ऊतकों के भीतर गतिशील होती हैं और कभी-कभी कैंसर का कारण भी बनती हैं। हमार्टोमा (Hamartoma), यह ट्यूमर के समान होता है। इंट्राडक्टल पेपिलोमा (Intraductal papilloma) लिपोमा (Lipoma) मैस्टाइटिस (Mastitis) या स्तन में सूजन ब्रेस्ट में चोट ब्रेस्ट कैंसर...
#StanMeGanthHoneKaKaran