सरकार ने पीएफ खाते में जमा पैसे पर मिलने वाला ब्याज घटा दिया गया है पहले यह 8.5 फीसदी था।
साल 2021-22 के लिए ईपीएफओ के पास जमा फंड पर मिलने वाला ब्याज बीते 40 साल में सबसे कम होगा।
1977-78 में ईपीएफओ ने 8 फीसदी का ब्याज दिया था।
उसके बाद से यह 8.25 फीसदी या उससे अधिक रहा है।
बीते 11 मार्च को ही ईपीएफओ की दो दिवसीय बैठक शुरू हुई थी, जो आज समाप्त हो गई।
इस बैठक में ईपीएफ की ब्याज दर घटाने का फैसला लिया गया है।
न्यूज एजेंसी पीटीआई के अनुसार ब्याज दर को 8.1 फीसदी कर दिया गया है।
वित्त वर्ष 2020-21 में ब्याज दर 8.5 फीसदी तय की थी।
इससे पहले 2018-19 में ईपीएफओ पर 8.65 प्रतिशत का ब्याज दिया गया था।
ईपीएफओ ने 2016-17 और 2017-18 में भी 8.65 प्रतिशत का ब्याज दिया था।
वहीं, 2015-16 में ब्याज दर 8.8 फीसदी, 2013-14 और 2014-15 में भी 8.75 प्रतिशत थी।
पीएफ जमा पर ब्याज घटाने से पहले ही ईपीएफओ को ट्रेड यूनियनों की तरफ से भारी विरोध का सामना करना पड़ा है।