कश्मीरी पंडितों पर किए गए अत्याचार और हैवानियत की कहानी बताने वाली फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' पर विवाद खत्म होता नहीं दिख रहा है.... पहले इसके प्रमोशन को लेकर विवाद खड़ा हो गया था..... वही अब केरला कांग्रेस ने इस बैन करने की मांग की है.... इस पर फिल्म अभिनेता अनुपम खेर ने पलटवार किया है.... उन्होंने कहा कि... कांग्रेस को आज कल कोई सुन नहीं रहा है.... यही वजह कि वह ऐसी बातें बोल रहे हैं...