#Chandigarh #Artist #VarunTandon #BhagwantMann #PunjabCM #BroomSticks #Portrait #Aap #BhagwantMannOath
Chandigarh के Artist Varun Tandon ने भी अपने तरीके से Bhagwant Mann Newly Elected CM of Punjab को बधाई दी है। वरूण टंडन ने broom sticks से Bhangwant Mann का Portrait बनाकर उन्हें इस सफलता के लिए बधाई दी है। गौरतलब है कि वरुण टंडन इससे पहले भी अपनी कला से लोगों का मन जीत चुके हैं।