Holika Dahan is performed as the victory of good over evil. Only after this Holi of colors is played as a joy. This time Holika Dahan will be done on March 28. It is believed that if some special measures are taken at the time of Holika Dahan, then the biggest troubles can be avoided.
बुराई पर अच्छाई की जीत के रूप में होलिका दहन किया जाता है. इसके बाद ही खुशी के तौर पर रंगों की होली खेली जाती है. इस बार होलिका दहन 28 मार्च को किया जाएगा. मान्यता है कि होलिका दहन के समय अगर कुछ विशेष उपाय किए जाए तो बड़े से बड़े संकटों को टाला जा सकता है.
#Holikadahan2022 #Holikadahan #Holikaraakh