होली का त्योहार चैत्र माह के कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा को मनाया जाता है. इस बार होली 18 मार्च (Holi 2022) को मनाई जाएगी.देश के अलग-अलग क्षेत्रों में अलग-अलग तरीकों से होली मनाई जाती है. मध्य प्रदेश के मालवा अंचल में होली के पांचवें दिन रंगपंचमी मनाई जाती है. ये मुख्य होली से भी अधिक जोर-शोर से मनाई जाती है. ब्रज क्षेत्र की होली पूरे भारत में मशहूर है. खास तौर पर बरसाना की लट्ठमार होली देखने के लिए दूर-दूर से लोग आते हैं. हरियाणा में भाभी द्वारा देवर को सताने की परंपरा है. महाराष्ट्र में रंग पंचमी के दिन सूखे गुलाल से खेलने की परंपरा है. दक्षिण गुजरात के आदि-वासियों के लिए होली बहुत बड़ा पर्व है. वहीं छत्तीसगढ़ में अस दिन लोक-गीतों का प्रचलन है. वीडियो में जानते है कि पीरियड में होली खेलनी चाहिए कि नहीं ?
The festival of Holi is celebrated on the Pratipada of Krishna Paksha of Chaitra month. This time Holi will be celebrated on March 18 (Holi 2022).Holi is celebrated in different ways in different regions of the country. Rangpanchami is celebrated on the fifth day of Holi in the Malwa region of Madhya Pradesh. It is celebrated more vigorously than the main Holi. Holi of Braj region is famous all over India. People come from far and wide especially to see the Lathmar Holi of Barsana. In Haryana, there is a tradition of harassing brother-in-law by sister-in-law. In Maharashtra, there is a tradition of playing with dry gulal on the day of Rang Panchami. Holi is a big festival for the tribals of South Gujarat. At the same time, folk-songs are prevalent in Chhattisgarh on this day.
#Holi2022