इस साल होलिका दहन 17 मार्च को किया जाएगा। इसके अगले दिन रंग वाली होली खेली जाएगी हिंदू पंचांग के अनुसार, फाल्गुन महीने की पूर्णिमा तिथि को होलिका दहन के अगले दिन रंग वाली होली खेलते हैं। इस दिन लोग एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर होली की बधाई देते हैं। इस दिन को देश कुछ हिस्सों में धुलेंदी, धुरखेल, धूलिवंदन और चैत बदी आदि नामों से जाना जाता है। इस दिन होली खेलने के साथ ही लोग अपनों को मैसेज या इमेज भेजकर भी होली की बधाई देते हैं। आप भी इन चुनिंदा मैसेज से भेजें होली की शुभकामनाएं
This year Holika Dahan will be done on March 17. Rang Wali Holi will be played on the next day, according to the Hindu calendar, on the full moon day of the month of Falgun, Holika with colors is played on the next day of Holika Dahan. On this day people greet each other on Holi by applying Abir-Gulal. This day is known by the names of Dhulendi, Dhurkhel, Dhulivandan and Chait Badi in some parts of the country. Along with playing Holi on this day, people also congratulate Holi by sending messages or images to their loved ones. You can also send Holi wishes with these selected messages-
#Holi