कोरोना के कारण दो वर्ष बाद होली पर्व हर्षोल्लास से मनाया।इस बार कोरोना समाप्त होने पर लोगों में जबरदस्त उत्साह रहा। लोगों ने संध्या वेला के बाद प्रदोष काल और उसके बाद रात नौ बजे व रात्रि में भद्रा समाप्त होने पर विधि-विधान से होली का पूजन कर होली जलाई।