हीरोपंती 2  में टाइगर श्रॉफ  के साथ नवाजुद्दीन सिद्दीकी का चलेगा जादू , ट्रेलर हुआ रिलीज 

News State UP UK 2022-03-18

Views 2

बॉलीवुड के टॉप एक्टर में से एक टाइगर श्रॉफ हैं. जिन्होंने बेहद कम समय में ही अपनी पहचान बना ली है. उनकी हर एक फिल्म को फैंस ने हमेशा ही गजब का रिस्पॉन्स दिया है. एकबार फिर से एक्टर खबरों में आ गए हैं. और उनके खबरों में आने की वजह है इनकी आने वाली फिल्म हीरोपंती 2 जिसका ट्रेलर रिलीज हो गया है. एक्टर की यह फिल्म काफी समय से सुर्खियों में बनी हुई थी. अब फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. जिसकी लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं.  हीरोपंती 2 (Heropanti 2) के ट्रेलर को देखकर लोग काफी ज्यादा एक्साइटेड हो गए हैं.
#Heropanti2 #TigerShroff #TaraSutaria #NawazuddinSiddiqui

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS