There are many such celebs in the TV industry who are celebrating their first Holi after marriage. One of these celebs is Mouni Roy.Mouni is celebrating her first Holi after marriage. On this special day, the actress has shared some of her photos with Sooraj, in which both are seen applying color to each other.Mouni is celebrating her first Holi after marriage. On this special day, the actress has shared some of her photos with Sooraj, in which both are seen applying color to each other.
टीवी इंडस्ट्री में ऐसे कई सेलेब्स हैं जो शादी के बाद अपनी पहली होली सेलिब्रेट कर रहे हैं. इन सेलेब्स में से एक हैं मौनी रॉय.मौनी शादी के बाद अपनी पहली होली सेलीब्रेट कर रही हैं. इस खास दिन पर एक्ट्रेस ने सूरज के साथ अपनी कुछ फोटोज़ शेयर की हैं जिनमें दोनों एक दूसरे को कलर लगाते दिख रहे हैं.किसी फोटो में मौनी अपनी पति को रंग लगा रही हैं तो किसी फोटो में उनके पैर छू रही हैं. एक्ट्रेस की ये खूबसूरत फोटोज़ सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं.मौनी शादी के बाद अपनी पहली होली सेलीब्रेट कर रही हैं. इस खास दिन पर एक्ट्रेस ने सूरज के साथ अपनी कुछ फोटोज़ शेयर की हैं जिनमें दोनों एक दूसरे को कलर लगाते दिख रहे हैं.
#MouniRoyFirstHoliAfterMarriage