#RussiaUkraineWar #VladimirPutin #AlinaKabaeva
Russia-Ukraine War में रूसी राष्ट्रपति Vladimir Putin की Girlfriend Alina Kabaeva फंस गई हैं. दरअसल, अलीना के Switzerland में छिपे होने की बातें कही जा रही हैं. कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि पुतिन की गर्लफ्रेंड Switzerland के किसी सुरक्षित स्थान पर है. इस बीच, अलीना को देश से बाहर निकाले जाने की मांग की जा रही है. खबर है कि स्विट्जरलैंड में कुछ कार्यकर्ताओं ने एक याचिका दायर की है, जिसमें पुतिन की गर्लफ्रेंड को देश से निकालने की मांग शामिल है।