पांच राज्यों में हार के बार के बाद कांग्रेस में गृह युद्ध जैसे हालात हैं....एक दूसरे को हार का जिम्मेदार ठहराने के लिए कांग्रेसी नेताओं में एक जंग छिड़ी है...और आरोपों के घेरें केसी वेणुगोपाल, जिनके सिर पर पांच राज्यों की हार की ठीकरा फोड़ा जा रहा है...केसी वेणुगोपाल को जिम्मेदार क्यों माना जा रहा है...चलिए समझाते हैं.