20 मार्च 2022, बिहार की राजनीति के लिए ये बहुत बड़ा है. राजनीति के मुहाने पर चल रहे शरद यादव ने लालू के साथ 25 साल पुरानी दुश्मनी को भुलाकर अपनी पार्टी लोकतांत्रिक जनता दल का दिल्ली में आरजेडी में विलय करा लिया है. यानी शरद यादव और लालू दोनों एक ही दल में शह मात का खेल खेलेंगे, लेकिन शरद यादव (Sharad Yadav) विलय के लिए राजी कैसे हो गए और इस विलय से शरद यादव को कितना फायदा होगा चलिए समझाते हैं.