टाटा मोटर्स ने अल्ट्रोज डीसीए को भारतीय बाजार में 8.09 लाख रुपये की शुरूआती कीमत पर लॉन्च कर दिया है जो कि टॉप वैरिएंट के लिए 9.89 लाख रुपये तक जाती है. अल्ट्रोज डीसीए को पेट्रोल मॉडल जैसा ही रखा गया है सिर्फ इसमें नया डीसीए गियरबॉक्स जोड़ा गया है. इसके बारें में अधिक जाननें के लिए यह वीडियो देखें.
#Altroz #AltrozDCA #TheGoldStandardOfAutomatics #TheGoldStandard