य़े वीडियो नोएडा का है। जहां 19 वर्षीय प्रदीप मेहरा आर्मी की तैयारी कर रहा है। रात को 12 बजे जैसे ही प्रदीप की ऑफिस से छुट्टी होती है तो वह दौड़कर घर जाता है। ये उनका डेली रूटीन है। प्रदीप आर्मी की तैयारी कर रहा है और सुबह टाइम नहीं मिलने के कारण रात में दौड़कर ही घर जाता है। जिससे दौड़ की भी प्रैक्टिस हो जाती है।