वाराणसी स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र से विधान परिषद सदस्य के चुनाव के लिए नामांकन के अंतिम दिन भाजपा प्रत्याशी सुदामा कुमार व सपा के उमेश ने दो-दो सेट में पर्चा दाखिल किया। इस तरह अब तक इस सीट पर कुल पांच प्रत्याशी की ओर से नामांकन किया गया है। हालांकि, नामांकन पत्रों की जांच 22 को व वापसी 24 मार्च को तय है। इसके बाद ही यह निर्धारित होगा कि इस चुनाव में कितने प्रत्याशी मैदान में होंगे।