एटा में एमएलसी चुनाव मथुरा-एटा-मैनपुरी स्थानीय प्राधिकार क्षेत्र के तहत नामांकन पत्रों की जांच प्रक्रिया के दौरान मंगलवार को कलक्ट्रेट में फिर हंगामा हो गया। मारपीट भी हुई। आरोप है कि कलक्ट्रेट पहुंचे सपा प्रत्याशी उदयवीर सिंह और राकेश यादव को वहां पहले से मौजूद भाजपा कार्यकर्ताओं ने घेर लिया और उनके साथ मारपीट कर दी। इस दौरान सपा प्रत्याशियों के कपड़े भी फट गए। उनकी गाड़ियों में भी तोड़फोड़ की गई। घटना से कलक्ट्रेट में अफरातफरी मच गई। एसएसपी उदय शंकर सिंह ने बताया कि कलक्ट्रेट में 200 मीटर के दायरे में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था थी। इसके बाहर मारपीट हुई है। वहां से सपा के दोनों प्रत्याशियों को बचाकर कलक्ट्रेट में लाकर सुरक्षित किया गया। इस मामले में रिपोर्ट दर्ज कराकर जांच की जाएगी।