उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनावों के बाद अब विधान परिषद के चुनावों की गर्मी है....MLA के बाद MLC चुनने का चुनाव शुरू हो गया है....जब भी विधान परिषद का चुनाव होता है तो कई तरह के सवाल लोगों के मन में रहते हैं कि आखिर ये क्या है और इनका चुनाव किस तरह होता है.. और एक MLC विधायक से कितना अलग होता है...