Rahul Mahajan की एक्स वाइफ Dimpy Ganguly बनने वालीं हैं मां, फोटो शेयर कर दी जानकारी

NewsNation 2022-03-24

Views 1

आपको रिएलिटी शो 'राहुल दुल्हनिया ले जाएंगे' (Rahul Dulhaniya Le Jaayega) तो याद ही होगा. जहां डिम्पी गांगुली (Dimpy Ganguly) ने राहुल महाजन (Rahul Mahajan) संग शादी रचाई थी. दोनों की जोड़ी उस दौरान फैंस को काफी पसंद आई थी. हालांकि, उनके बीच का प्यार ज्यादा दिन नहीं चला और वे साल 2014 में अलग हो गए. दोनों को अलग हुए 8 साल हो गए हैं, लेकिन आज भी दोनों की शादी के चर्चे लोगों की जुबां पर रहते हैं. इस बीच हाल ही में खबर आ रही है कि डिम्पी गांगुली प्रेग्नेंट हैं. जिसके बाद लोगों ने सोशल मीडिया पर बधाइयों का तांता लगा दिया है. 

Share This Video


Download

  
Report form