#Faridabad #SurajkundMela2022 #InternationalCraftsMela
#JammuKashmir #Haryana
Haryana का World Famous Surajkund Handicrafts Fair 2022 का शानदार आगाज हो गया। इस बार Mela का Theam State Jammu Kashmir है। corona pandemic के कारण पिछले साल 2021 में मेले का आयोजन नहीं किया गया था। इस बार इसे मेले को भव्य बनाने के लिए खास इंतजाम भी किए गए हैं। साथ ही लोगों को Ticket लेने में दिक्कत न हो इसके लिए भी ऑनलाइन व्यवस्था बनाई गई है। ताकि लोग घर बैठे ही टिकट खरीद सकें। Surajkund Mela दुनिया भर के कलाकारों के लिए अपनी संस्कृति और प्रतिभा दिखाने का एक बेहतरीन मंच है। सूरजकुंड में हर साल हरियाणा पर्यटन विभाग द्वारा आयोजित मेले में हर उम्र के पर्यटकों के लिए कई आकर्षक चीजों के स्टॉल्स लगाए जाते हैं। बता दें, दक्षिण एशिया, अफ्रीका और यूरोप के 20 से अधिक देश इस मेले में शामिल होते हैं।