कान छिदवाना धार्मिक दृष्टि से बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है. हिन्दू धर्म में कान छिदवाने को 'कर्ण भेदन संस्कार' के तौर पर जाना जाता है. लेकिन इसका वैज्ञानिक आधार भी है. कान छिदवाने से कई ऐसे हेल्थ बेनेफिट्स होते हैं जो बेहद हैरान कर देने वाले हैं. जहां कान छिदवाने से कभी लकवा नहीं मारता वहीं, इसके कई और स्वास्थ्य लाभी भी हैं.
#EarPiercing #EarPiercingScience #ScientificSignificanceOfEarPiercing #DharmikSignificanceOfEarPiercing