हर कोई जनता है कि पेट के बल सोना हमारे शरीर और सेहत के लिए अच्छा नही होता है. लेकिन एक सर्वे के अनुसार बहुत सी लड़कियों को पेट के बल सोना अच्छा लगता है और इसके पीछे कारण भी है । महिलायों को पीरियड्स के दिनों के दौरान बहुत ही परेशानियों से गुजरना पड़ता हैं. तो इस सर्वे में शामिल की गयी लड़कियों के अनुसार पेट के बल सोने से उन्हें पीरियड्स के दिनों में होने वाले दर्द और परेशानियों में काफी राहत है और वो उन्हें पहले से काफी बेहतर महसूस होता है.सर्वे में शामिल लड़कियों के अनुसार पेट के बल सोने से उनको काम भावना या शारीरिक संबंध बनाने की इच्छा कम होती है, यही नही वो अपनी इन इच्छाओं पर नियंत्रण भी रख पाती है. ऐसा इसलिए है क्योकि पेट के बल सोने से शरीर के कुछ अंगों पर ज्यादा दबाव पड़ता है जिससे कामभाव नियंत्रित रहता है.
#LadkiyanPetKeBalKyuSotiHai