भारतीय सेना में जल्द होगी मारुति जिप्सी कार की विदाई | Indian Army | Maruti Gypsy

Amar Ujala 2022-03-28

Views 55


#MarutiGypsy #IndianArmy #DAC
कई दशकों से भारतीय सेना का हिस्सा रहीं ओलिव ग्रीन मारुति जिप्सी जल्द ही इतिहास बनने वाली हैं। भारतीय सेना के अब तक भरोसे के मापदंडों पर खरा उतरने वाली जिप्सी का विकल्प तलाशने में लगी है। हालांकि इसे बनाने वाली देश की नंबर एक कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी काफी पहले ही आम लोगों के जिप्सी का निर्माण बंद कर चुकी थी, लेकिन सेना के लिए इसे बनाना जारी रखा हुआ था। यहां तक कि जून 2020 में जब पूर्वी लद्दाख में भारत-चीन सीमा पर जब गतिरोध अपने चरण पर था, तब भी मारुति ने लगभग 700 जिप्सी भारतीय सेना को सप्लाई की थीं। रक्षा विभाग से जुड़े सूत्रों के मुताबिक मारुति जिप्सी की रिप्लेसमेंट के लिए आने वाले महीनों में नए सॉफ्ट-टॉप 4X4 व्हीकल्स के लिए रिक्वेस्ट ऑफ प्रपोजल जारी किया जा सकता है।

Share This Video


Download

  
Report form