हर शादी-शुदा इंसान अपनी जिंदगी में खुशियां चाहता है. जिसके लिए वो हर संभव कोशिश करता है. लेकिन, कई बार लाख कोशिशों के बाद भी शादीशुदा जिंदगी में कई तरह की मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. इसलिए, अगर किसी वजह से आपकी मैरिड लाइफ (tips for married life) बोरिंग हो रही हैं या पार्टनर के साथ झगड़े वगैराह आए दिन होते रहते हैं, तो फेंगशुई (feng shui golden rules) के ये कुछ उपाय आपकी मदद कर सकते हैं. जिससे आपकी लाइफ में खुशियां आ सकती हैं.