#Karnal #Drowned #YamunaRiver #Lalupuraghat #Minor
Lalupura Ghat पर Yamuna मेंं नहाते वक्त एक Minor Drowned गया। परिजनों को नाबालिग के डूबने की जानकारी देर रात लगी। नाबालिग के यमुना में डूबने की खबर आसपास के गांवों में फैल गई और ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। ग्रामीणों ने मामले की सूचना प्रशासन को दी। जिसके बाद प्रशासन हरकत में आया और divers व ग्रामीणों की सहायता से नाबालिग की तलाश शुरू की, लेकिन कई घंटों की तलाश के बाद भी कोई सुराग नहीं लगा।