कहते हैं कि व्यक्ति का हाव भाव उसके व्यक्तित्व को दर्शाता है. इंसान के चलने, बोलने, खाने आदि सभी तरीकों से उसकी अच्छाइयों और बुराइयों का पता लगाया जा सकता है. ऐसे में आज हम बात करेंगे सिटींग पौश्चर की. जी, हाँ आप किसी के बैठने के तरीके से भी उसके व्यवहार का पता लगा सकते हैं.
SittingPosturePersonalityIndication #KnowYourPersonality #SamudraShastra #DreamIndication