लाहौल-स्पीति जिले में वन्यजीवों केशिकार पर प्रतिबंध होने से अब आईबैक्स (टंगरोल) आबादी के साथ भी घुल मिल गए हैं। 10 हजार फीट से अधिक ऊंचाई पर विचरण करने वाले दुर्लभ वन्यजीवों को इन दिनों हर कोई कहीं भी कैमरे में कैद कर रहा है। इसकी बड़ी वजह यह है कि इन वन्यजीवों के शिकार पर लाहौल में पूरी तरह प्रतिबंध है। तभी यह बेखौफ होकर घूम रहे हैं। स्तींगरी गांव के समीप शुक्रवार सुबह ही आईवैक्स के झुंड को स्थानीय लोगों ने घास चरते हुए देखा, जिसका एक व्यक्ति ने करीब से वीडियो बनाया है। लोगों के साथ घूमते आईबैक्स को देखे जाने से साफ जाहिर है कि इन जीवों के साथ कोई छेड़छाड़ नहीं हो रही है।