नव संवत्सर( हिन्दू नव वर्ष) के आगाज पर जयपुर जिले के शाहपुरा शहर में भव्य नव संवत्सर रैली व शोभायात्रा निकाली गई। जयश्रीराम सेवा समिति के तत्वावधान में आयोजित इस रैली जनसैलाब उमड़ा। चहुंओर ध्वज पताकाओं, झंडियों और दुपट्टों से समूचा कस्बा भगवा रंग में रंगा नजर आया।