Alia Bhatt Ranbir Kapoor Wedding पर Uncle Randhir Kapoor का Shocking Reaction ,"नहीं होगी शादी"

Boldsky 2022-04-04

Views 489

Ranbir Kapoor and Alia Bhatt are in the news for their marriage. Recently there was news that the couple will get married in the second week of April at RK House in Chembur, Mumbai, the ancestral home of the Kapoor family. But according to another report, Ranbir and Alia will get engaged in April and get married in December. According to reports, Ranbir's uncle Randhir Kapoor has denied all the news of marriage. He said, "I am not in Mumbai at the moment and I have not received any news about the wedding. If we were having such a big wedding here, someone must have called and told me."

रणबीर कपूर और आलिया भट्‌ट अपनी शादी को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। हाल ही में खबर आई थी कि यह कपल अप्रैल के दूसरे सप्ताह में कपूर फैमिली के पैतृक घर, मुंबई के चेंबूर में आरके हाउस में शादी करेंगे। लेकिन एक दुसरी रिपोर्ट के अनुसार रणबीर और आलिया अप्रैल में सगाई और दिसंबर में शादी करेंगे।रिपोर्ट्स के मुताबिक, रणबीर के अंकल रणधीर कपूर ने शादी की सारी खबरों से इंकार कर दिया है। उन्होंने कहा, "मैं फिलहाल मुंबई में नहीं हूं और मुझे शादी के बारे में कोई खबर नहीं मिली है। अगर हमारे यहां इतनी बड़ी शादी हो रही होती तो कोई न कोई मुझे कॉल करके जरूर बताता।"

#RanbirKapoor #AliaBhatt

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS