भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के मौजूदा कोच और भारतीय क्रिकेट की दीवार कहे जाने वाले राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) को साल 2014 में एक इवेंट में वक्ता के तौर पर बुलाया गया. राहुल द्रविड़ जैसा बड़ा खिलाड़ी जब कुछ कहे तो युवाओं और नए क्रिकेटर्स के लिए वह एक मंत्र ही होता है. राहुल द्रविड़ ने यहां एक कहानी सुनाई वो कहानी एक दूसरे क्रिकेटर की थी, नाम प्रवीण तांबे
#KaunPravinTambe #MovieReview #DisneyHostar