बॉलीवुड एक्टर ईशान खट्टर (Ishaan Khatter) और अनन्या पांडे (Ananya Panday) अक्सर अपनी फिल्मों और तस्वीरों के चलते चर्चा में रहते हैं. उनकी कई तस्वीरें भी छाई रहती हैं. लेकिन हाल ही में दोनों एक बार फिर सुर्खियों में आ गए हैं. खबर आ रही है कि दोनों का ब्रेकअप हो गया है. अब आप सोच रहे होंगे कि दोनों एक साथ कब थे यानी उनके रिलेशन के बारे में तो किसी को नहीं पता था. बिल्कुल ईशान और अनन्या ने भले अपने रिलेशन को ऑफिशियल नहीं किया था. लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों पिछले 3 सालों से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे. जिसके बाद अब वे अलग (Ananya Panday and Ishaan Khatter Breakup) हो गए हैं.
#AnanyaandIshaanBreakup #IshaanKhatterGirlfriend #IshaanKhatter #EntertainmentNews