कोटा, 5 अप्रैल। राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले के रावतभाटा में हिस्ट्रीशीटर देवा गुर्जर की गैंगवार हत्या के बाद कोटा में बवाल मचा हुआ है। मंगलवार सुबह देवा गुर्जर के समर्थकों ने कोटा एमबीएस अस्पताल के मुर्दाघर पर पत्थर बरसा दिए और रास्ता जाम कर बस को आग लगा दी।