#Palwal #Policemen #BeatUP #BoardExam #Students
Haryana के Palwal में Policemen को Board Exams में Slips To Students दे रहे Youths को रोकना भारी पड़ गया। Youths Beat Up Policemen कर दी। युवकों का साथ Females ने दिया। महिलाओं ने पुलिसकर्मियों को पकड़ा और युवकों ने डंडों से उन्हें पीटा। यही नहीं आरोपियों ने उनकी वर्दी भी फाड़ दी। Chandhat Police ने 2 महिलाओं सहित चार के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। उनकी गिरफ्तारी के लिए दबिश भी दी, लेकिन वहां नहीं मिले।