महाराष्ट्र के बाद अब कर्नाटक में भी मस्जिदों में लगे लाउडस्पीकर का मुद्दा गरमा गया है. ये मुद्दा राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बना है. बंजरंग दल समेत कई हिंदू संगठनों ने कर्नाटक सरकार से मस्जिदों में लगे लाउडस्पीकर को बैन करने की मांग की है. अब इस मामले पर कर्नाटक के सीएम बसवराव बसवराज बोम्मई का भी बयान आया है. कर्नाटक के सीएम का कहना है कि ये किसी को मजबूर करने वाली बात नहीं है। उन्होंने कहा कि ये तो हाईकोर्ट का आदेश है और सिर्फ अजान के लिए नहीं है।
#MosqueLoudspeakerControvery #Karnataka #CM Bommai