The boil which was being seen till now in the southern part of the country, has now reached Delhi as well. For the last few months, the Muslim society has been continuously in the discussion about one or the other thing. First the issue of hijab arose and in many schools and colleges of Karnataka, there was a lot of ruckus on the issue of wearing hijab among common-uniform. After that the issue arose related to Halal and Jhatka meat. Now voices of protest are being heard in Delhi regarding the opening of meat shops during Navratras.
देश के दक्षिणी हिस्से में अब तक जो उबाल देखा जा रहा था, उसकी आंच अब दिल्ली तक भी पहुंच गई है। पिछले कुछ महीनों ले लगातार मुस्लिम समाज किसी ना किसी बात को लेकर चर्चा में छा रहा है। पहले हिजाब का मुद्दा उठा और कर्नाटक के कई स्कूल-कॉलेजों में कॉमन-यूनिफॉर्म के बीच हिजाब पहने जाने का मुद्दे पर खूब बवाल देखा गया था। उसके बाद मुद्दा उठा हलाल और झटका मीट से जुड़ा हुआ। अब दिल्ली में नवरात्रों में मीट की दुकानें खोले जाने को लेकर विरोध के सुर सुने जा रहे हैं।
#LoudspeakerControversy #CMBasavaraj #oneindiahindi