सुजैन खान की जिंदगी में आज भी ऋतिक रोशन के लिए अहम जगह है. सुजैन ने अब गोवा में अपना एक रेस्टोरेंट खोला है. इस खुशी को उन्होंने अपने करीबियों के साथ सेलिब्रेट किया. इस पार्टी में सुजैन खान के कथित बॉयफ्रेंड अर्सलान गोनी, भाई जैद खान, दोस्त, एक्स ऋतिक रोशन और ऋतिक की कथित गर्लफ्रेंड सबा आजाद पहुंचे थे. अब सुजैन खान ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें सभी को एन्जॉय करते देखा जा सकता है.सुजैन ने अपने पार्टी में खिंचीं ढेरों फोटोज का एक मोंटाज वीडियो बनाकर इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है. इस वीडियो में दिख रही फोटोज में पहली बार ऋतिक रोशन और सुजैन खान को अपने-अपने नए पार्टनर्स संग एक साथ एक फ्रेम में देखा जा सकता है. ऋतिक ने गर्लफ्रेंड सबा आजाद को कमर से थामा हुआ है तो वहीं सुजैन और अर्सलान साथ में पोज करते हुए बेहद खुश नजर आ रहे हैं.
There is still an important place for Hrithik Roshan in Sussanne Khan's life. Suzanne has now opened her own restaurant in Goa. He celebrated this happiness with his close ones. In this party, Sussanne Khan's alleged boyfriend Arslan Goni, brother Zaid Khan, friend, ex Hrithik Roshan and Hrithik's alleged girlfriend Saba Azad had arrived. Now Sussanne Khan has shared a video, in which everyone can be seen enjoying.Suzanne has made a montage video of many photos taken in her party and posted it on Instagram. For the first time in the photos seen in this video, Hrithik Roshan and Sussanne Khan can be seen together in a frame with their new partners. Hrithik is holding girlfriend Saba Azad by the waist, while Sussanne and Arslan are looking very happy while posing together.
#HrithikRoshanSussanneKhanGoaParty