फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' (The Kashmir Files) को रिलीज हुए काफी समय बीत गया है. लेकिन फिर भी ये फिल्म लगातार चर्चा में बनी हुई है. वहीं, फिल्म में काम करने वाली कलाकार भी किसी-न-किसी वजह से सुर्खियों में आ जा रहे हैं. इसी तरह हाल ही में अनुपम खेर (Anupam Kher) अपनी एक वीडियो के चलते लोगों के बीच चर्चा का विषय बने हुए हैं. जिसमें एक्टर अपना दर्द जाहिर करते नज़र आ रहे हैं. अनुपम (Anupam Kher Latest Statement) कहते हैं कि वो बरसों से कश्मीर नहीं गए हैं. लेकिन अब वे बिना रुके कश्मीर जरूर जाएंगे और अपनी मां के साथ जाएंगे. इसके अलावा उन्होंने कई बड़ी बातें कहीं हैं. उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.
#AnupamKher #TheKashmirFiles #EntertainmentNewsinHindi