Sri Lanka Crisis: श्रीलंका इन दिनों आजादी के बाद सबसे बड़े आर्थिक संकट से जूझ रहा है.... यह संकट अब भूखमरी, राजनीति और सामाजिक संकट बनता जा रहा है...लेकिन इस दौरान भारत को कुछ मामलों में फायदा होता दिख रहा है.... वहां थप पड़े कारोबार की वजह से उसके सीमावर्ती भारतीय राज्यों को फायदा हो सकता है.... तो वहीं कुछ परेशानियां भी इन राज्यों को उठाने पड़ सकते हैं.... तो आइए जानते हैं इस रिपोर्ट में भारत के किन उद्योगों और राज्यों को श्रीलंका के इस संकट से हो सकता है फायदा...