रामगंजबालाजी. कुंवारती कृषि उपज मंडी में गेहूं से भरे कट्टों के ढेर में आग लग गई। आग से गेहूं से भरा बारदाना जल गया। जानकारी के अनुसार मंडी में खरीद किए गए गेहूं की तुलाई के बाद में मंडी व्यापारी सत्यनारायण दिनेश कुमार सोमानी ने प्लेटफार्म पर कट्टों का ढेर लगा रखा था।