टाटा मोटर्स ने कर्व इलेक्ट्रिक कूपे को भारत में पेश कर दिया है. कर्व ब्रांड की दूसरी जनरेशन इलेक्ट्रिक वाहन होने वाली है जिसे 2024 में पेश किया जाएगा. इसके लॉन्च के पहले कंपनी ने कई जानकारी व 500 किमी का रेंज का दावा करती है. हाल ही में कर्व कांसेप्ट कार को देखनें को मिला है, देखें हमारा पहला अनुभव.
#TataCurvv #ElectricSUV #Coupe #DifferentByDesign #Walkaround