Chaitra Navratri is now towards its conclusion. Today i.e. 10th April 2022, Sunday is the holy festival of Ram Navami. There is a law to worship nine forms of Goddess Bhagwati on the nine days of Navratri. It is believed that by worshiping the nine forms of Maa Durga by law, one gets the desired results and removes all the troubles. At the same time, the fast is broken with the end of Navratri.
चैत्रीय नवरात्रि अब अपने समापन की ओर है। आज यानी 10 अप्रैल 2022, रविवार को राम नवमी का पावन पर्व है। नवरात्रि के नौ दिन देवी भगवती के नौ स्वरूपों की पूजा का विधान है। मान्यता है कि विधि विधान से मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की पूजा अर्चना करने से मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है और समस्त कष्टों का निवारण होता है। वहीं नवरात्रि की समाप्ति के साथ व्रत का पारण किया जाता है।
#Chitranavratri2022 #Vratparanavidhi