Uttar Pradesh News: UP Smartphone Tablet Scheme: यूपी के छात्रों को बड़ी सौगात मिलने वाली है. Yogi 2.0 के पहले 100 दिनों में 9 लाख छात्रों टैबलेट और स्मार्टफ़ोन मिलने वाला है. सरकार ने योजना की तैयारियां शुरू कर दी हैं. जिले में युवाओं और छात्रों को चिन्हित करने का शुरू हो चुका है. जल्द ही टैबलेट और स्मार्टफोन वितरण का काम बड़े पैमाने पर शुरू होगा.
#UttarPradeshNews #UPLatestNews # YogiAditynath