Uttar Pradesh में आज MLC चुनाव 2022 के नतीजे घोषित किये गए हैं, जिसमें सपा को करारी मात मिली है. वहीं बीजेपी को बड़ा फायदा हुआ है. UP MLC में कुल 36 सीटें हैं. इसमें से 9 सीट बीजेपी पहले ही निर्विरोध जीत गई थी. इसके अब अब 27 सीटों पर वोटिंग हुई. इसमें से 24 सीटों पर BJP का कब्जा हो गया है. कुल मिलाकर 36 में से 33 सीट बीजेपी ने जीती हैं.
#UPMLCElection2022 #BJP #SamajwadiParty #MLCElection2022 #UPNews